राजेंद्र सोलंकी
उप सरपंच ग्राम पंचायत महला
ग्राम पंचायत महला में पृथ्वी फाउंडेशन जयपुर ने विकास के कई कार्य किए हैं ग्राम महला की लड़कियों व महिलाओं के लिए सिलाई वह हैंडीक्राफ्ट निर्माण को लेकर दिए गए प्रशिक्षण से क्षेत्र की महिलाओं का कौशल वर्धन हुआ है जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है वह महिला सशक्तिकरण को बल मिला है पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी ट्रस्ट द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है फार्म पौंड निर्माण से वर्षा जल संचयन हुआ है, फसल उत्पादन बढा जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है, स्वास्थ्य जांच व निशुल्क चश्मा वितरण से क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा हुआ है, ट्रस्ट द्वारा वितरित घरेलू सोलर लाइट से गरीब लोगों का बहुत फायदा हुआ है जिन घरों में बिजली नहीं थी उनके घरों में रोशनी हुई है वह लाइट का बिल भी कम हुआ है हमारे क्षेत्र में काम करने के लिए हम पृथ्वी फाउंडेशन के बहुत-बहुत आभारी है